"Hello engineers I am Vaibhav you are reading the post of electrical Zindagi it's a part of Shri Raadhe studies"
दोस्तों आज की यह पोस्ट आपके लिए बेहद इंपॉर्टेंट होने वाली है क्योंकि आज की इस पोस्ट पर हम लोग इलेक्ट्रिकल से रिलेटेड एक बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न मल्टीमीटर क्या होता है? | मल्टीमीटर का उपयोग कैसे करते हैं? | Multimeter kya hota hai | multimeter ka upyog kaise karte hain पर बात करने वाले हैं यह प्रश्न आपके इलेक्ट्रिकल इंटरव्यू में पूछा जाता है साथ ही में अगर आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके सेमेस्टर एग्जाम में भी पूछा जा सकता है तो इस पोस्ट को एंड तक पढ़िएगा और अपने दोस्तों के साथ में शेयर करिएगा ।
तो चलिए आज कुछ नया सीख लेते हैं...
What is multimeter?
Multimeter kya hota hai?
मल्टीमीटर क्या होता है?
Multimeter kya hota hai: अपने नाम के अनुसार मल्टीमीटर मल्टीपल क्वांटिटी को मीटर करने में सक्षम होता है मतलब मल्टीमीटर से हम कई प्रकार की इलेक्ट्रिकल क्वांटिटी मेजर कर सकते हैं जैसे एसी और डीसी वोल्टेज करंट और रजिस्टेंस।
Multimeter को ए बी ओ मीटर ( AVO Meter) के नाम से भी जाना जाता है जहां पर -
A = ampere
V = voltage
O = Ohm (Resistance)
साधारण मल्टीमीटर से ऊपर दी हुई 3 राशियां ही नापी जा सकती हैं परंतु आधुनिक मल्टीमीटर से इन तीनों राशियों के अलावा अन्य राशियां भी ना पिला सकती हैं जैसे - ट्रांजिस्टर मोबिलिटी, डायोड आदि
संरचना के आधार पर मल्टीमीटर दो प्रकार के होते हैं।
डिजिटल मल्टीमीटर
एनालॉग मल्टीमीटर
Analog Multimeter Working principal
Analog Multimeter Working principal: एनालॉग मल्टीमीटर समानता परमानेंट मैग्नेट मूविंग कॉइल गलवानोमीटर (PMMC Type Galvanometer) होता है।
एनालॉग मल्टीमीटर के कार्य करने का तरीका पीएमएमसी टाइप मीटर की तरह होता है।
Voltage measure by a Multimeter
DC Voltage measure by a Multimeter: समानता गैल्वेनोमीटर का उपयोग लो करंट को सेंस करने के लिए किया जाता है परंतु जब हमें गैल्वेनोमीटर से वोल्टेज को मेजर करना होता है तब गैल्वेनोमीटर के सीरीज में हाई रेजिस्टेंस जोड़ा जाता है।
AC Voltage measure by a Multimeter: पीएमएमसी टाइप गलवानोमीटर की सहायता से एसी वोल्टेज को नापने के लिए सबसे पहले एसी वोल्टेज को ब्रिज रेक्टिफायर के माध्यम से डीसी में कन्वर्ट किया जाता है और फिर गैल्वेनोमीटर की सीरीज में हाय रजिस्टेंस लगाकर वोल्टेज को मेजर कर लिया जाता है।
Current measure by a Multimeter
Current measure by a Multimeter: पीएमएमसी टाइप गलवानोमीटर (मल्टीमीटर) की सहायता से करंट को नापने के लिए गैल्वेनोमीटर के पैनल में लो रजिस्टेंस जोड़े जाते हैं।
Resistance measure by a Multimeter
Resistance measure by a Multimeter: पीएमएमसी टाइप गलवानोमीटर (मल्टीमीटर) की सहायता से रजिस्टेंस मेजर करने के लिए इंटरनल बैटरी गैल्वेनोमीटर की सीरीज में जोड़ी जाती है व्हीटस्टोन ब्रिज का उपयोग करते हुए एक्सटर्नल रजिस्टेंस का मान ज्ञात किया जाता है।
आशा करता हूं कि आज कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी इस पोस्ट को अपने अन्य दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से जुड़ा कोई भी प्रश्न य इस पोस्ट के संदर्भ में आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें हमारे व्हाट्सएप नंबर 8840546854 पर मैसेज कर सकते हैं धन्यवाद।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से जुड़े आने वाली अन्य पोस्ट दो की जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें।
If you have any quarry about Electrical and any other type you can ask me on my social media accounts.
Electrical zindagi contact info...
🤩You might like these posts... |
---|