दोस्तों क्या आप भी इलेक्ट्रिकल बैकग्राउंड से हैं अगर हां तो आज की यह पोस्ट आपके लिए बेहद इंपॉर्टेंट होने वाली है क्योंकि आज की इस पोस्ट पर हम लोग इलेक्ट्रिकल से रिलेटेड एक बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न इंडक्शन मोटर में रोटर बार तिरछे क्यों होते हैं? पर बात करने वाले हैं यह प्रश्न आपके इलेक्ट्रिकल इंटरव्यू में पूछा जाता है साथ ही में अगर आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके सेमेस्टर एग्जाम में भी पूछा जा सकता है तो इस पोस्ट को एंड तक पढ़िएगा और अपने दोस्तों के साथ में शेयर करिएगा ।
तो चलिए आज कुछ नया सीख लेते हैं...
- इंडक्शन मोटर में रोटर बार तिरछे क्यों होते हैं?
- प्रेरण मोटर में रोटर तिरछा क्यों होता है?
- इंडक्शन मोटर रोटर में तिरछी रोटर बार क्यों पसंद की जाती हैं?
- इंडक्शन मोटर के रोटर पर स्लॉट क्यों तिरछे होते हैं?
- इंडक्शन मोटर में कंडक्टर तिरछे क्यों होते हैं?
- Why the rotor bars are mounted in a slightly skewed position in 3-phase motor
- Rotor skew angle calculation
- Why rotor skewing used in a three-phase squirrel-cage induction motor?
तो आपको इन सभी प्रश्नों के उत्तर इस पोस्ट में मिल जाएंगे।
यदि आपके मन में यह सभी प्रश्न उठ रहे हैं तुम मुझे लगता है कि आप इंडक्शन मशीन के कंस्ट्रक्शन से भली-भांति परिचित होंगे बहुत छोटे रूप में मैं अगर आपको बताऊं तो इंडक्शन मोटर मुख्यता 2 पार्ट से मिलकर बनता है।
- Stator
- Rotor
इंडक्शन मशीन(मोटर/जेनरेटर) में दो प्रकार के रोटर का उपयोग किया जाता है
- Squirrel Cage Rotor
- Slip Ring Rotor/ Wound rotor
आपके द्वारा पूछा गया प्रश्न स्क्विरल केज रोटर से संबंधित है इसलिए आज की इस पोस्ट में हम लोग स्क्विरल केज रोटर के बारे में संक्षिप्त में बात करेंगे और फिर अपने मुख्य बिंदुओं पर आएंगे की स्क्विरल केज रोटर में कंडक्टर बार तिरछे क्यों रखे जाते हैं
Squirrel Cage Rotor kya hota hai: इंडक्शन मशीन में लगभग 90% बनने वाली मोटर स्क्विरल केज रोटर की बनाई जाती हैं इसके पीछे का कारण यह है कि इनका कंस्ट्रक्शन दूसरे प्रकार के रोटर की अपेक्षा सस्ता टिकाऊ और आसान होता है इस प्रकार के रोटर में एक सिलेंद्रिकल लैमिनेटेड कोर होता है जिसमें साफ्ट के परलल परंतु तिरछे स्लॉट्स बने होते हैं जिनमें कॉपर एलमुनियम या एलॉय धातु के हैवी बार रखे जाते हैं और इन बार को एंड रिंग के माध्यम से दोनों तरफ से कस (शॉर्ट सर्किट कर) दिया जाता है इस प्रकार के रोटर में किसी भी प्रकार से एक्सटर्नल रेजिस्टेंस नहीं जोड़ा जा सकता है।
आशा करता हूं कि अब तक आप स्क्विरल केज रोटर से भली-भांति परिचित हो गए होंगे अब यहां पर आपके मन में प्रश्न उठेगा की रोटर बार तिरछे क्यों होते हैं? | कंडक्टर तिरछे क्यों होते हैं?
Why the rotor bars are slightly skewed position in Induction motor
Induction motor me rotor bar tirche kyu hote hai
इंडक्शन मोटर में रोटर बार तिरछे क्यों होते हैं?
Induction motor me rotor bar tirche kyu hote hai: इंडक्शन मोटर नेम रोटर बार तिरछे क्यों होते हैं इसके निम्नलिखित कारण होते हैं
- इंडक्शन मोटर में रोटर बार को तिरछा रखने से इंडक्शन मोटर में क्विक स्टार्ट होने की प्रवृत्ति आ जाती है
- इंडक्शन मोटर में रोटर बार को तिरछा रखने का मुख्य कारण कॉगिंग इफेक्ट (मैगनेटिक लॉकिंग इफेक्ट) को कम करना होता है।
- इंडक्शन मोटर में रोटर बार तिरछा रखने से कुछ हद तक रोटर बार का रजिस्टेंस बढ़ जाता है जिससे स्क्विरल केज इंडक्शन मोटर में कुछ हद तक स्टार्टिंग टॉर्क बढ़ जाता है।
- इंडक्शन मोटर में रोटर बार को तिरछा रखने का मुख्य कारण हमिंग साउंड को कम करना होता है।
- इंडक्शन मोटर में रोटर तिरछा रखने से हारमोनिक्स इफेक्ट कम हो जाता हैं।
आशा करता हूं कि आज कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी इस पोस्ट को अपने अन्य दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से जुड़ा कोई भी प्रश्न यह इस पोस्ट के संदर्भ में आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें हमारे व्हाट्सएप नंबर 8840546854 पर मैसेज कर सकते हैं धन्यवाद। |
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से जुड़े आने वाली अन्य पोस्ट दो की जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें।
If you have any quarry about Electrical and any other type you can ask me on my social media accounts.
Electrical zindagi contact info...
🤩You might like these posts... |
---|
Voltage क्या होता है? Click hereVOLTAGE और EMF के बीच अंतर। Click herePOWER FACTOR क्या होता है? Click herePower Triangle क्या होता है? Click here |
---|