Transducer kya hota hai | Types of Transducer | Block Diagram of Transducer | Need of Transducer | Application Of Transducer

 Transducer kya hota hai | Types of Transducer | Block Diagram of Transducer | Need of Transducer | Application Of Transducer

Transducer kya hota hai | Types of Transducer | Block Diagram of Transducer | Need of Transducer | Application Of Transducer

"Hello engineers I am Vaibhav you are reading the post of electrical Zindagi it's a part of Shri Raadhe studies"

दोस्तों आज की यह पोस्ट आपके लिए बेहद इंपॉर्टेंट होने वाली है क्योंकि आज की इस पोस्ट पर हम लोग इलेक्ट्रिकल से रिलेटेड एक बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न Transducer kya hota hai | Types of Transducer | Block Diagram of Transducer | Need of Transducer | Application Of Transducer पर बात करने वाले हैं यह प्रश्न आपके इलेक्ट्रिकल इंटरव्यू में पूछा जाता है साथ ही में अगर आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके सेमेस्टर एग्जाम में भी पूछा जा सकता है तो इस पोस्ट को एंड तक पढ़िएगा और अपने दोस्तों के साथ में शेयर करिएगा ।

तो चलिए आज कुछ नया सीख लेते हैं... 

What is Transducer?

Transducer kya hota hai?

Transducer क्या होता है?

Transducer kya hota hai : कई बार फिजिकल क्वांटिटी जैसे तापमान,दाब आदि के मान को ग्राफ के माध्यम से दिखाना होता है इस परिस्थिति में फिजिकल क्वांटिटी को कैथोड रे ऑस्किलोस्कोप CRO के माध्यम से मापा जाता है परंतु यहां पर समस्या यह है कि कैथोड रे ऑस्किलोस्कोप इलेक्ट्रिकल क्वांटिटी को ही मेजर कर सकता है ऐसी परिस्थिति में फिजिकल क्वांटिटी को ट्रांसड्यूसर के माध्यम से इलेक्ट्रिकल क्वांटिटी में बदलकर कैथोड रे ऑस्किलोस्कोप के माध्यम से मापा जा सकता है।

अर्थात "ट्रांसड्यूसर एक ऐसा डिवाइस है जो कि फिजिकल क्वांटिटी या मैकेनिकल क्वांटिटी को इलेक्ट्रिकल क्वांटिटी में कन्वर्ट करता है."

Transducer kya hota hai | Types of Transducer | Block Diagram of Transducer | Need of Transducer | Application Of Transducer

Note - The output of the signal depends on the register inductive and capacitance effect of the physical input.

Example - Sensor, Microphone, Loudspeaker etc.

Block Diagram of Transducer

Transducer kya hota hai | Types of Transducer | Block Diagram of Transducer | Need of Transducer | Application Of Transducer

Blocks are represented in this....

  1. Sensor
  2. Signal Conditioning Unit
  3. Data Representing Device

Sensor : सेंसर एक प्रकार का ऐसा डिवाइस है जो कि फिजिकल क्वांटिटी की चेंजमेंट को मेजर करता है जैसे टेंपरेचर स्पीड , लेवल , दाब आदि

सेंसर के इनपुट और आउटपुट दोनों में ही नॉन इलेक्ट्रिकल क्वांटिटी होती है।

Signal Conditioning Unit: इस यूनिट का उपयोग सेंसर के द्वारा प्राप्त नॉन इलेक्ट्रिकल क्वांटिटी को इलेक्ट्रिकल क्वांटिटी में कन्वर्ट करने के लिए उपयोग में लाया जाता है।

Example - Analog to digital converter, Amplifier, Filters, Rectifier, Modulator etc.

Data Representing Device: इस डिवाइस का उपयोग डाटा को रिप्रेजेंट करने के लिए किया जाता है।

Example - Scale, CRO, CRT , LCD monitor etc.

Types of Transducer

  1. Primary and secondary Transducer
  2. Active and passive Transducer
  3. Analog and Digital transducer
  4. Electrical and Non Electrical transducer/ Transducer and Inverse Transducer

Primary and secondary Transducer:

Transducer kya hota hai | Types of Transducer | Block Diagram of Transducer | Need of Transducer | Application Of Transducer

Active and passive Transducer: 

Active Transducer: इस प्रकार के ट्रांसड्यूसर को ऑपरेट होने के लिए एक्सटर्नल एनर्जी सोर्स की आवश्यकता नहीं होती है जैसे थर्मोकपल, सोलर सेल

Passive Transducer: इस प्रकार के ट्रांसड्यूसर को ऑपरेट होने के लिए एक्सटर्नल एनर्जी सोर्स की आवश्यकता होती है।

Analog and Digital Transducer: 

Analog Transducer: इस प्रकार के ट्रांसड्यूसर का आउटपुट एनालॉग होता है जैसे Straingauge , LVDT, Thermocouple, Thermistor etc.

Digital Transducer: इस प्रकार के ट्रांसड्यूसर का आउटपुट डिजिटल फॉर्म में होता है ।

Electrical and Non electrical Transducer/ Transducer and Inverse Transducer:

Electrical Transducer: यह ट्रांसड्यूसर फिजिकल क्वांटिटी को इलेक्ट्रिकल क्वांटिटी में कन्वर्ट करता है जैसे LVDT

 Non Electrical Transducer: यह ट्रांसड्यूसर इलेक्ट्रिकल सिग्नल को नॉन इलेक्ट्रिकल सिग्नल में कन्वर्ट करता है जैसे Piezo Electric Transducer

Transducer kya hota hai | Types of Transducer | Block Diagram of Transducer | Need of Transducer | Application Of Transducer

Need of Transducer

  1. फिजिकल क्वांटिटी की अपेक्षा इलेक्ट्रिकल क्वांटिटी का एमप्लीफिकेशन आसानी से हो जाता है।
  2. इलेक्ट्रिकल सिगनल में एरर होने के चांस बहुत कम होते हैं।
  3. इलेक्ट्रिकल सिगनल को मेजर करने वाले उपकरणों को ऑपरेट कराने के लिए बहुत कम पावर की आवश्यकता होती है।
  4. इलेक्ट्रिकल सिग्नल को बड़ी ही आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसमिट किया जा सकता है।
  5. इलेक्ट्रिकल सिग्नल को मापने वाले उपकरण अन्य उपकरणों की तुलना में बहुत कम जगह लेते हैं।

Application of Transducer

  • फिजिकल सिग्नल का वेवफॉर्म बनाने के लिए।
  • Metal detection के क्षेत्र में।
  • इंडस्ट्री में मशीन के ऑपरेशन को डिटेक्ट करने के लिए।

If you have any quarry about Electrical and any other type you can ask me on my social media accounts.

Electrical zindagi social media accounts...

InstagramFacebook

Whatsapp Group | Telegram Group

Electrical zindagi contact info...

Vaibhav Gupta| Electrical Zindagi contact info

आशा करता हूं कि आज कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी इस पोस्ट को अपने अन्य दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से जुड़ा कोई भी प्रश्न य इस पोस्ट के संदर्भ में आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें हमारे व्हाट्सएप नंबर 8840546854 पर मैसेज कर सकते हैं धन्यवाद।

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से जुड़े आने वाली अन्य पोस्ट दो की जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें।

Whatsapp Group | Telegram Group

Previous Post Next Post