Current Transformer | Potential Transformer | Voltage Transformer | CT and PT kya hota hai
"Hello engineers I am Vaibhav you are reading the post of electrical Zindagi it's a part of Shri Raadhe studies"
दोस्तों आज की यह पोस्ट आपके लिए बेहद इंपॉर्टेंट होने वाली है क्योंकि आज की इस पोस्ट पर हम लोग इलेक्ट्रिकल से रिलेटेड एक बेहद महत्वपूर्ण प्रश्न Current Transformer | Potential Transformer | Voltage Transformer | CT and PT kya hota hai पर बात करने वाले हैं यह प्रश्न आपके इलेक्ट्रिकल इंटरव्यू में पूछा जाता है साथ ही में अगर आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से पढ़ाई कर रहे हैं तो आपके सेमेस्टर एग्जाम में भी पूछा जा सकता है तो इस पोस्ट को एंड तक पढ़िएगा और अपने दोस्तों के साथ में शेयर करिएगा ।
तो चलिए आज कुछ नया सीख लेते हैं...
दोस्तों अभी तक हमने बहुत सारे इलेक्ट्रिकल इंस्ट्रूमेंट के बारे में पढ़ा है जिसमें से लगभग सभी इंस्ट्रूमेंट कम रेटिंग पर ऑपरेट होते थे या फिर डायरेक्ट करंट डीसी वोल्टेज पर ऑपरेट होते थे यदि हमें हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन की रेटिंग ज्ञात करनी हो तो इसके लिए अभी तक हमारे पास किसी भी प्रकार का उपकरण उपलब्ध नहीं है।
परंतु हां यदि हमें हाई वोल्टेज वाली ट्रांसमिशन लाइन की रेटिंग ज्ञात करनी हो तब हम हाई वोल्टेज वाली ट्रांसमिशन लाइन की करंट और वोल्टेज को एक निश्चित अनुपात में डाउन करके उसे अमीटर या बोल्ट मीटर के माध्यम से राशियों को ज्ञात कर सकते हैं।
हाई वोल्टेज वाली ट्रांसमिशन लाइन की रेटिंग डाउन करने के लिए हम करंट ट्रांसफॉर्मर (CT) वा पोटेंशियल ट्रांसफॉर्मर (PT) उपयोग करते हैं।
What is Current Transformer?
Current Transformer (CT) kya hota hai?
Current Transformer क्या होता है?
Current Transformer (CT) kya hota hai :
- करंट ट्रांसफॉर्मर एक प्रकार का स्टेप अप ट्रांसफॉर्मर होता है।
- करंट ट्रांसफॉर्मर का उपयोग हाई रेटिंग वाली ट्रांसमिशन लाइन के करंट के मान को एक निश्चित अनुपात में कम करके एम्मीटर के माध्यम से करंट के मान को ज्ञात किया जाता है।
- सामान्यता करंट ट्रांसफॉर्मर 1 व 5 अनुपात में करंट की मांग को कम करता है
- करंट ट्रांसफॉर्मर में दो क्वायल लगी होती है प्राइमरी क्वायल व सेकेंडरी क्वायल।
- करंट ट्रांसफॉर्मर की प्राइमरी कॉइल लाइन के सीरीज में कनेक्ट होती है वह सेकेंडरी क्वायल के टर्मिनल मीटर के साथ कनेक्ट होते हैं।
- करंट ट्रांसफॉर्मर की प्राइमरी क्वायल मोटे तार कम फेरों वाली होती है।
- करंट ट्रांसफार्मर की सेकेंडरी कॉइल पतले तार व अधिक फेरो वाली होती है।
- करंट ट्रांसफॉर्मर म्युचुअल इंडक्शन के प्रिंसिपल पर कार्य करता है
- करंट ट्रांसफॉर्मर का उपयोग रिले सर्किट में भी किया जाता है।
- करंट ट्रांसफॉर्मर का सर्किट डायग्राम कुछ इस प्रकार है।
What is Potential Transformer (PT)| Voltage Transformer (VT)?
Potential Transformer (PT)| Voltage Transformer (VT) kya hota hai?
Potential Transformer (PT)| Voltage Transformer (VT) क्या होता है?
Potential Transformer (PT)| Voltage Transformer (VT) kya hota hai:
- पोटेंशियल ट्रांसफॉर्मर एक प्रकार का स्टेप डाउन ट्रांसफॉर्मर है।
- पोटेंशियल ट्रांसफॉर्मर का उपयोग हाई वोल्टेज वाली ट्रांसमिशन लाइन के वोल्टेज को एक निश्चित अनुपात स्टेप डाउन करके नापने के लिए उपयोग में लाया जाता है।
- पोटेंशियल ट्रांसफॉर्मर सभी प्रकार के वोल्टेज को 110 बोल्ट में स्टेप डाउन करता है।
- पोटेंशियल ट्रांसफॉर्मर में दो प्रकार की क्वायल लगी होती हैं प्राइमरी क्वायल व सेकेंडरी क्वायल।
- प्राइमरी क्वायल ट्रांसमिशन लाइन परेल्लाल में कनेक्ट की जाती है।
- Primary coil पतले तारों की वाह अधिक फेरों वाली होती है
- सेकेंडरी कॉइल मोटे तारों की कम फेरों वाली होती है ।
- वोल्ट मीटर सेकेंडरी क्वायल के साथ कनेक्ट किया जाता है।
- Potential transformer म्युचुअल इंडक्शन के प्रिंसिपल पर कार्य करता है।
- पोटेंशियल ट्रांसफॉर्मर का उपयोग रिले सर्किट में भी किया जाता है।
If you have any quarry about Electrical and any other type you can ask me on my social media accounts.
Electrical zindagi contact info...
आशा करता हूं कि आज कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी इस पोस्ट को अपने अन्य दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से जुड़ा कोई भी प्रश्न य इस पोस्ट के संदर्भ में आपका कोई सुझाव हो तो आप हमें हमारे व्हाट्सएप नंबर 8840546854 पर मैसेज कर सकते हैं धन्यवाद।
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से जुड़े आने वाली अन्य पोस्ट दो की जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप को जरूर जॉइन करें।